उन्नाव बीघापुर तहसील से संवाददाता महेंद्र पाल सिंह
भूमि धरी नंबर पर किया जा रहा जबरजस्ती कब्जा यह मामला बीघापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव धानी खेड़ा का है धानी खेड़ा से पाटन रोड जाने वाले रास्ते पर डॉक्टर लखन सिंह के बैनामा वाले नंबर पर व भूमिधरी नंबर 287 व 288 पर प्रेम शंकर मिश्रा व अनु मेष मिश्रा राजनैतिक दबाव बनाकर व पुलिस को मिलाकर जबरजस्ती कब जा कर रहे हैं लखन सिंह के द्वारा शिकायत किए जाने पर तहसील से एसडीएम ने संज्ञान में लेकर काम को रुकवाया प्रेम शंकर मिश्रा जबरदस्ती पर आमादा रहे थोड़ी देर के लिए काम को रोक दिया जैसे ही तहसील के कर्मचारी अधिकारी लेखपाल कानून को वहां से गए फिर काम को चालू करवा दिया गया , बाबा की सरकार में बुलडोजर चलने के बाद की जाती है और यहां पर जबरदस्ती दूसरे की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है पुलिस मौन है , इंसाफ के लिए पीड़ित दर दर की ठोकरें खा रहा है ।