संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना बाजारखाला पुलिस ने तीन वारंटीयो को किया गिरफ्तार, आरोपी राजकुमार, नि0 350, 16 निंदा खेड़ा थाना बाजारखाला लखनऊ,2 मिंटू रस्तोगी उर्फ शुभम, नि0 260,12 नवाबगंज ऐशबाग थाना बाजारखाला,3 अतीक अहमद उर्फ वकील, नि0 346,170 मेहंदीगंज थाना बाजारखाला लखनऊ, मुखबिर की सूचना पर, जिनके घरों से गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। आज थाना बाजारखाला प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को मा0 न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है,