सचिन पाण्डेय
उन्नाव/परियर।गंगा नदी का जल स्तर कई दिनों से बढ रहा है।जिससे अब पानी माना बंगला गाव के पास पहुंच गया है।जिससे आस पास के गावो के लोगो मे बाढ़ का खतरा बन गया है। बाढ़ से रेती पर किसानों की तैयार फसल भी खराब हो गई है।
सदर तहसील के परियर क्षेत्र में गंगा का जल स्तर बढ़ने से अब पानी माना बंगला गाव सहित क्षेत्र के देविपुरवा,बंदनपुरवा,लाल्टूपुरवा,बाबू बंगला, टपरा,महानंदपुरवा, बेनिपुरवा,कोलवा, अतरी, पनपथा,जुड़ा पुरवा, पटियरा आदि गावो के पास पहुंच गया है। जिससे लोगो में बाढ़ आने की चिंता बनी हुई है ।राजकुमार,विपिन,संजय,कमलेश,विनोद,निवाजी,सुंदर,रमेश, गुड्डू,पप्पू,रामकिशन,विजय,सूरज,सुधीर आदि ने बताया बाढ़ आने से रेती में तैयार लौकी,कद्दू,तरोई, टिंडा,सेमी,करेला आदि की फसल बर्बाद हो गई है।ग्रामीणों ने बताया इसी तरह यदि पानी बढ़ता रहा तो कुछ दिनों में गांव में पानी भर जाएगा।इस सम्बंध में स्थानीय लेखपाल प्रदीप कुमार ने बताया गंगा नदी के जल स्तर पर बराबर नजर रखी जा रही है। बाढ़ चौकी व आबादी में पानी भरने पर ग्रामीणों को ठहरने के लिए राहत शिविरों को चिन्हित कर लिया गया है।