सचिन पाण्डेय
उन्नाव। मार्गो पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सक्रिय हुई पुलिस। जिला चौकी पुलिस ने हटवाया अवैध अतिक्रमण। लोगों ने की चौकी प्रभारी की प्रशंसा कहा जो आज तक नगर पालिका न कर पाई वह काम किला चौकी प्रभारी ने किया है। मंगलवार को सदर कोतवाली क्षेत्र की किला चौकी के अंतर्गत सभी मार्गों पर से अवैध अतिक्रमण को किला चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा हटवाया गया है।
उन्नाव किला चौकी के अंतर्गत जितने भी मार्ग आप देखते होंगे सभी अतिक्रमण से भरे हए नजर आते थे जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आज आप देखें चाहे कसाई चौराहा हो या फिर कैसरगंज बाज़ार हो सभी से पुलिस ने अवैध अतिक्रमण को मुक्त कर दिया है। किला चौकी प्रभारी के प्रयासों से क्षेत्रवासियों को मिली राहत क्षेत्रवासियों का कहना है जो काम पिछले कई वर्षों में नगर पालिका नहीं कर पाई वह काम किला चौकी प्रभारी ने कर दिखाया इससे हम लोगों को प्रशंसा हुई और किला चौकी प्रभारी का आभार व्यक्त किया है।