ऋषभ तिवारी
उन्नाव। एक साल पहले कार्ट मैरिज करने के बाद प्रेमी ने शादी से किया इंकार। युवती ने थाने में चल रही पंचायत में चुपके से कीटनाशक खा लिया। युवती को उल्टियां होता देख पुलिस ने उसे पीएचसी में कराया भर्ती। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ज़िला अस्पताल रेफर किया। युवक पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज़।
अपको बताते चले बिहार थाना क्षेत्र के गांव खरगवनखेड़ा निवासी 23 वर्षीय युवती का गांव के ही शिवशंकर से कई वर्षो से प्रेम चल रहा था। एक वर्ष पहले दोनो ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ़ छुप के कोर्ट मैरिज कर ली थी। तब से दोनो अलग अलग रह रहे थे। कुछ ही दिन पहले युवक ने दूसरी शादी तय कर ली। जब युवती को ये बात मालूम हुई तो उसने शिवशंकर से पूछा। उसने अलग अलग जाति का हवाला देते हुए युवती से शादी करने से मना कर दिया।
युवती के पिता ने थाने में दी तहरीर- युवती ने घर आकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो कुछ दिन पूर्व उसके पिता ने थाने में तहरीर देकर शिवशंकर पर कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया तो शिवशंकर ने कुछ समय मांगा था। युवती के कहने पर पुलिस ने उसे समय दे दिया।
उसके बाद भी शिवशंकर शादी से इंकार करता रहा।पुलिस ने मंगलवार को फिर से दोनों पक्षों को थाने बुलाया। दोपहर से शाम तक थाना में दोनों पक्षों की पंचायत चलती रही। लेकिन निष्कर्ष कुछ भी नही निकला। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ल ने युवती से आरोपित के विरुद्ध तहरीर देने की बात कही। युवती तहरीर लिखने के लिए बाहर की ओर चली गई।
थाने के बाहर जाकर युवती ने खाया कीटनाशक-तहरीर लिखने के बहाने थाने के बाहर जाकर युवती ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया। फिर थाने के अंदर आ गई। कुछ ही देर बाद उसे उल्टियां होनी शुरू हों गई। पुलिस ने युवती को आनन फानन सुमेरपुर पीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते 4हुए इसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया युवक पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज़ करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।