
हरदोई। जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रामपुर निवासी सुशील यादव खेती करता है। छह साल पहले उसकी शादी प्रीती (30) से हुई थी। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी भी है। सोमवार को सुशील अन्य परिजनों के साथ खेत गया हुआ था। दोपहर में प्रीती ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे की छत के कुंडे में साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खेत से आए परिजनों ने प्रीती का शव देखा। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि प्रीती मानसिक रूप से बीमार थी। उसका इलाज भी चल रहा था। परिजनों की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुशील यादव के मुताबिक प्रीती मानसिक रूप से बेहद कमजोर थी वह कई बार खुदकुशी करने की कोशिश कर चुकी थी उसका इलाज भी कराया जा रहा था।