उन्नाव। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के 37 बिन्दुओं की मासिक समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्यमंत्री विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सड़कों व सेतुओं का निर्माण, नवीन सड़क निर्माण व चैड़ीकरण, सोलर पम्प स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सिंचाई एवं सिल्ट सफाई, निराश्रित गौवंश, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक व दवाओं की उपलब्धता, गोल्डन कार्डों की प्रगति, आपरेशन कायाकल्प, री-बोर/हैण्डपम्प मरम्मत की प्रगति, पीएम आवास शहरी/ग्रामीण योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, पेयजल आपूर्ति, सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, कन्या सुमंगला योेजना, पोषण अभियान, दुग्ध विकास, विद्युत व्यवस्था सहित समस्त 37 बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में डीएम द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास व लाभार्थी परक कार्यक्रमों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरी पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। जन कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिये जाएं तथा लाभार्थियों के क्लेमों का समय से भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु जमीनी स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई, फॅागिंग तथा एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशन योजनाओं के समस्त पात्र लाभार्थियों को समय से पेंशन उपलब्ध करायी जाए। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड काटे जाने की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करें ताकि कोई भी पात्र राशन कार्ड धारक राशन लेने से वंचित न रहे।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, सीएमओ डा0 सत्यप्रकाश जिला विकास अधिकारी संजय पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनिल पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग करूणा राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ0 नीलम सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजूषा सिंह सहित अन्य योजनाओ से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।