सचिन पाण्डेय
उन्नाव।शहर में जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु सिटी-जेल ड्रेन (नाले) में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे सिल्ट सफाई कार्य का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शेखपुर, अकरमपुर तथा घौंघी रौतापुर में नाला सफाई का कार्य देखा गया तथा एक्सईएन उन्नाव खण्ड शारदा नहर शैलेश कुमार सिंह को निर्देश दिए गए कि नाले की सफाई गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय में पूरी करायी जाए। इस दौरान घौंघी रौतापुर में लोगों की समस्याएं सुनीं गयीं तथा जनहित के दृष्टिगत पुलिया के चैड़ीकरण के निर्देश दिए गए। गांव के किसान नन्हे लाल व अन्य ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां का पानी खारेपन के कारण पीने लायक नहीं है तथा नाले के किनारे पर फैक्ट्रियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह को निर्देश दिए है कि गांव में जांच कराकर नाला अतिक्रमण व पेयजल की समस्या को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।