उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में
तहसील पुरवा
आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र 4 पुरवा मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां के साथ तहसील पुरवा के संदिग्ध ग्राम हिलौली,व रामदास खेड़ा मे एकबारगी दबिश देकर 02अभियोग 150 लीटर अवैध शराब के साथ पंजीकृत किये गये मौके पर लगभग 300 किलो महुआ लहन को भी नष्ट किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त।
- संतोष पुत्र धुन्नर
निवासी रामदास खेड़ा थाना मौरावां को
गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
साथ ही देशी शराब दुकान पुरवा बस अड्डा,शीतल गंज, राजाबाजार,मिर्री र्चौराहा,तिसरौर व विदेशी मदिरा दुकान पुरवा व बियर दुकान पुरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के पूर्व टेस्ट परचेज कराया गया दुकानों पर संचित स्टाक का भौतिक सत्यापन किया गया जो सही पाया गया।