उत्तर प्रदेशलखनऊ

एस. आर. ग्रुप में मिक्रोमक्स में ७८ छात्रों का चयन किया।



रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।
लखनऊ – बख्शी तालाब स्थित एस.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में आज भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड (मिक्रोमक्स )जयपुर राजस्थान कंपनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एवं बायोटेक इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 200 छात्रों ने प्रतिभा किया कंपनी द्वारा छात्रों को १४५०० रूपीस का वेतनमान दिया जाना सुनिश्चित किया गया। चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन इंट्रोडक्शन के बाद 78 छात्रों को चयनित किया गया। छात्रों के नाम इस प्रकार है अभिषेक जैस्वाल,अभिषेक कुमार,अभिषेक कुमार गौतम , आदर्श कुमार, आकांक्षा पोरवाल ,
आकांक्षा साहू , अलोक कुमार , अलोक पल ,अनामिका पल ,आनंद प्रताप सिंह ,अंजलि वर्मा , अंकित पल , अंकित राज , अंकुर कुमार ,अनूप गौतम ,अंशुल कुमार ,अपूर्व शाक्य ,अर्चित कुमार गुप्ता , अरुण कुमार ,आर्यन श्रीवास्तव ,आशीष कुमार ,आशीष कुमार यादव , ातु l कुमार मिश्रा ,अवधेश कुमार ,आयुष त्यागी
चंचल सिंह ,दीपांशु गौतम,धर्मराज,गौरव शर्मा ,हर्षिता पटेल ,हिमांशु गौतम ,इन्द्रसेन सिंह , जसवंत यादव
कमलेश कुमार , कमलेश कुमार ,कशिश ,किशन ,किशन सरोज,महेश कुमार,मनीष राज,मोहम्मद रूमान
मोहद नसीम अंसारी,नीलाक्षी सिंह,,नीतील सिंह,नितिन कुमार, पवन कुमार, पवन कुमार ,पवन कुमार ,
पवन कुमार, प्रतिमा देवी, प्रियांशु सिंह,पूजा कुमारी,रध्या यादव,राहुल कुमार गौतम,राजेश कुमार, रजनीश पटेल,रविकांत रावत,रीता देवी,ऋषभ शुक्ल,रॉयल गौतम,सबा अख्तर,सद्दाम हुसैन,संतोष कुमार ,
सतीश कुमार चतुर्वेदी,सौरभ कुमार,सौरभ कुमार मिश्रा,शगुन राजपूत,शिवम् शर्मा,शिवानंद यादव,
शिवानी राव,शोभना सिंह,सुमित सिंह,सुरेंद्र गौतम,सुरजीत कुमार,सुशिल कुमार,स्वाति,उज्जवल श्रीवास्तव
विजय वर्मा,विपिन कुमार,यसरा फ़ैज़ा ,योगेश , प्रभाकर, छात्रों को ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर नियुक्त किया गया और उनकी जॉइनिंग आने वाली 10 जुलाई को निर्धारित किया गया। छात्रों के चयन उपरांत संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान ने कहा की छात्र अपने बैचलर डिग्री के साथ साथ अपने तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करके किसी भी कंपनी में सर्वोच्च स्थान तक पहुंच सकते हैं। और सभी कंपनी में इसी मानक से उनका गुणों का उन्मूलन किया जाएगा तथा सभी एचआर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button