
संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। थाना बीबीडी क्षेत्र में रहने वाली शांति देवी निवासिनी मोहल्ला बड़ी बाजार चमरहिया कस्बा थाना कोतवाली जैतपुर जनपद बाराबंकी अपने पुत्र जितेन कुमार, थाना बीबीडी में गुमशुदा होने के सूचना दी थी, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने तत्काल टीमें गठित कर कड़ी मेहनत के बाद खोजते हुए। मात्र 2 घंटे में गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया। मात्र दो घंटे में ढूंढ निकालने में अहम भूमिका उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बड़ी सूझबूझ के साथ व्यक्ति को सकुशल बरामद कर, परिजनों को सुप्रीत किया। परिजनों ने थाना प्रभारी पुलिस टीम को कोटि कोटि धन्यवाद किया।
ज्ञातव है कि जब से लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा दिशा-निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है। तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है।
मालूम हो कि इसी क्रम में (पूर्वी) क्षेत्र में, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें तहत आज थाना बीबीडी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त, परिवार ने कमिश्नरेट पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
