उन्नाव जिले के बीघापुर ब्लॉक से संवाददाता महेंद्र पाल सिंह
उन्नाव जिले के बीघापुर ब्लॉक के ग्रामसभा लाल खेड़ा मैं गांव लाल खेड़ा में लगातार सफेद बालू का खनन धड़क्के से जारी है , आपको बताते चलें यह अवैध बालू का खनन लाल खेड़ा गांव में जहां के प्रधान प्रधान कृष्ण देव है यही की देखरेख में यह सफेद बालू का खनन हो रहा है जब पत्रकार ने इनसे इस खनन के बारे में जानकारी लेना चाहा तो इन्होंने कोई भी आदेश या फिर किसी भी प्रकार का खनन का कागजात दिखाने से मना कर दिया जानकारी के मुताबिक इनके पास किसी भी प्रकार के खनन का कोई भी आदेश नहीं है , जब रमेश चंद्र क्षेत्र पंचायत सदस्य ,रामबाबू पासवान, उसी ग्राम सभा के राजकुमार यादव इन लोगों ने इसका किया विरोध तो प्रधान ने इनकी एक भी नहीं सुना और 2 दिन से लगातार अवैध खनन पोकलैंड गाड़ी डंफर लगवा कर करा रहा है , ग्रामीण वासी लगातार इस खनन का विरोध कर रहे हैं लेकिन पुलिस के कान पर इसकी जू तक नहीं रेंग रही अभी तक पुलिस ने भी इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है , प्रधान के खनन का कार्य लगातार धड़क्के से जारी है अब योगी सरकार ही इस पर अंकुश लगा सकती है ।