संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ। लैब एकेडेमिया पुब्लिकेशन्स द्वारा आयोजित कला और साहित्यिक उत्सव “लिट-अप” के लखनऊ संस्करण की शुरुआत शहर के नामचीन कैफ़े रेपर्टवाहर में हुई। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती तूलिका रानी (पूर्व वायु सेना अधिकारी, पर्वतारोही, प्रेरक, TEDx वक्ता, लेखक, एवं यू.पी. की G20 ब्रांड एंबेसडर), कर्नल संजय त्रिपाठी (आई पी के एफ अनुभवी), श्रीमती फ़राह सरोश (संस्थापक, नर्चर लाइफ NGO) श्रीमती ताहिरा हसन (सोशल वर्कर), और लैब एकेडेमिया की निदेशक श्रीमती नाज़ फ़रहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में युवा कलाकारों के साथ साथ लखनऊ के प्रसिद्द लेखक, कवि, प्राध्यापक एवं अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरआत में प्रसिद्द लेखिका अनम फ़ातिमा ने कविता कार्यशाला करवाई जिसमें कविता लेखन की कला के विषय में वृहद चर्चा हुई। अनम फ़ातिमा ने प्रतिभागियों को कविता लेखन की बारीकियों से अवगत कराया।
कार्यशाला के बाद लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, कानपुर एवं दिल्ली से आये कवियों ने कविता पाठ किया। प्रोफेसर रंजना, प्रोफेसर सीमा सरकार, डॉ. सन्देश यादव, डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, अर्शी अल्वी, प्राची वैश, प्रोफेसर मोहम्मद ओसमा, श्रीमती गीता सक्सेना, विश्रुति श्रीवास्तव, रश्मि कुलवंत चावला, सोम्या सोनकर, शिरीन नाज़, सत्यम सिंह, सुनील सिंह, संस्कृति बंसल, ज्योति सिंह, सरिता देव इत्यादि की कविताओं एवं कहानियों को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में लैब एकेडेमिया द्वारा प्रकाशित बेस्ट सेल्लिंग पुस्तक “हुमंस ऑफ़ नर्चर लाइफ” के लेखकों के साथ बात चीत की गयी। इस वार्ता में श्रीमती तूलिका रानी (पूर्व वायु सेना अधिकारी, पर्वतारोही, प्रेरक, TEDx वक्ता, लेखक, एवं यू.पी. की G20 ब्रांड एंबेसडर), श्री कर्नल संजय त्रिपाठी (आई पी के एफ अनुभवी), श्रीमती फ़राह सरोश (संस्थापक, नर्चर लाइफ NGO) एवं श्रीमती ताहिरा हसन (सोशल वर्कर) ने भाग लिया एवं दर्शकों को किताब में प्रकाशित २५ प्रेरणादायक कहानियों के बारे में विस्तार से बताया। इस किताब में प्रकाशित २५ लेख विभिन्न छेत्रों में कार्य कर रहे कामयाब लोगों के संघर्ष की कहानी है जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना एवं सही राह दिखाना है। इस अंक का संचालन नूर फ़ातिमा द्वारा किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना और उन्हें अपनी रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखने के लिए प्रेरित करना था और लैब एकेडेमिया अपने इस अभियान में सफल रही । लैब एकेडेमिया एक अनुभवी शैक्षिक और प्रकाशन संस्थान है जिसका उद्देश्य कला और साहित्य को बढ़ावा देना है। साथ ही हम उभरते कलाकारों को नवीन अवसर प्रदान करते हैं और युवाओं को किताबों के माध्यम से भारतीय कला संस्कृति एवं साहित्य से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। लैब एकेडेमिया पुब्लिकेशन्स द्वारा शैक्षणिक और साहित्यिक सहायता जैसे अध्ययन सामग्री, प्रशिक्षण, अनुसंधान समाधान, साहित्य सभाएँ व कविता गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम में कविता कार्यशाला, कविता पाठ, कथा वाचन एवं पुस्तक चर्चा का आयोजन किया गया जिसका सभी दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा अरोरा द्वारा किया गया।
लैब एकेडेमिया की निदेशिका नाज़ फ़रहा ने अवगत कराया कि उनकी संस्था भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी और अपनी संस्था के उद्देश्य के अनुरूप युवा कवियों एवं लेखकों को मंच प्रदान करती रहेगी।
कार्यक्रम का संयोजन लैब एकेडेमिया के सदस्यों पिंकी चौरसिया, सविता देवी, अज़ान, सुशांत, दीक्षा आदि के द्वारा किया गया।