सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण व महिला बीट प्रभारी/ अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन उन्नाव स्थित सभागार में मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत गोष्ठी की गई। महिला बीट तथा महिला हेल्पडेस्क को मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के संवाहक के रूप में प्रयुक्त कर महिला सम्मान व सुरक्षा हेतु 15 दिवसीय अभियान की आज शुरुआत की गई है। अभियान में महिला बीट प्रभारी तथा महिला बीट अधिकारी द्वारा ग्रामों/वार्डों में भ्रमण कर महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण विषयक पुलिस सुविधाओं जैसे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स, महिला हेल्पडेस्क आदि तथा उपलब्ध कानूनी प्रावधानों के साथ-2 विभिन्न सरकारी योजनाओं को शासन की महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वालम्बन के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित-प्रसारित करने के संदर्भ में महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा इस संदर्भ में जारी पम्पलेट सभी को प्रदान की गई।