सचिन पाण्डेय
उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में
तहसील पुरवा
आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम हिलौली, जनवारनखेडा में एकबारगी दबिश देते हुए 02 अभियुक्ताओ को 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्ता ।
- शिवकली पत्नी डलई निवासी छोटी गौरी
2 , शान्ति देवी पत्नी स्व श्याम लाल निवासी जनवारनखेडा थाना मौरावां को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
तहसील बीघापुर
आबकारी निरीक्षक बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्या मय हमराह द्वारा ग्राम केदारखेड़ा, सरैया थाना बिहार में दबिश के दौरान 1 अभियोग पंजीकृत करते हुए 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
तहसील सफीपुर
आबकारी निरीक्षक सफीपुर प्रमिला रावत मय हमराह द्वारा ग्राम बोडे का पुरवा में दबिश के दौरान 1 अभियोग पंजीकृत करते हुए 20 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
तहसील हसनगंज
आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह मय हमराह द्वारा ग्राम माखी में दबिश के दौरान 3 अभियोग पंजीकृत करते हुए 55 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
तहसील सदर
आबकारी निरीक्षक सदर कुलदीप बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा गंगाघाट थाना गंगाघाट में दबिश के दौरान 1 अभियोग पंजीकृत करते हुए 20 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।