उन्नाव। सिविल लाइन निवासी धर्मेंद्र त्रिवेदी की छोटी पुत्री अम्बाली त्रिवेदी का एथेलेटिक्स के अंडर 14 नेशनल कैम्प के लिए हुआ। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी लिस्ट में अम्बाली का चयन देख पूरे परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। फरवरी माह में पटना में आयोजित राष्ट्रीय अंतरजनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अम्बाली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से आगामी 20 जून से 5 जुलाई तक होने वाले नेशनल कैम्प में अपना स्थान सुरक्षित किया। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ कृष्णा ने बधाई देते हुए बताया कि खेलो इंडिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लखनऊ में अम्बाली ने राष्ट्रीय पदक जीता था। कोच कुशमेश पटेल, मयंक कुमार, सोनू सिंह, अभिषेक पटेल, अंजली पटेल सहित स्टेडियम स्टाफ और रेड क्रॉस उन्नाव के उप सभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर आदि ने अम्बाली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों के सानिध्य में उन्नाव की बेटी बड़े बड़े कीर्तिमान गढ़ते हुए जिले का मान बढ़ाएगी।