सचिन पाण्डेय
उन्नाव।थाना बिहार पुलिस व आबकारी टीम द्वारा एक अभियुक्त को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 11.06.2023 को थाना बिहार पुलिस व आबकारी टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के बिक्री, निष्कर्षण व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए निरन्तर चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत ग्राम केदारखेड़ा में दबिश दी गयी । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम केदारखेड़ा नहर पुलिया के पास से अभियुक्त रमेश पासी पुत्र प्यारे पासी उम्र करीब 28 वर्ष थाना बिहार जनपद उन्नाव को अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए प्लास्टिक की बोरी में 1-1 लीटर की पन्नी में 40 पाउच कुल 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0स0 124/23 धारा 60(1) Ex Act पंजीकृत किया गया।