सचिन पाण्डेय
उन्नाव। 6 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में गर्भवती धात्री महिलाओं व सैम ( गम्भीर रूप से कुपोषित) बच्चों को आयरन व मल्टीविटामिन की दवा दी जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी उन्नाव राकेश कुमार मिश्रा नेे आंगनवाडी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि अभियान के दौरान समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी, आइपीडी, मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक ( केवल गर्भवती महिलाओं ) एवं सीआइ वीएचएसएनडी, यूएचएसएनडी सत्र के माध्यम से जागरूकता एवं जरूरी दवा का वितरण होगा। हर गर्भवती व धात्री महिला तक फोलिक एसिड, आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम एवं अल्बेन्डाजोल की उपलब्धता व सेवन एवं हर सैम बच्चों तक अमोक्सीसीलिन, फोलिक एसिड, आइएफए सीरप, एल्बेन्डाजोल विटामिन-ए एवं मल्टीविटामिन की उपलब्धता व सेवन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा। दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ इनके सेवन के लिए जागरूकता प्रदान की जाएगी। इस सबंध में डीपीओ ने बताया कि गर्भावस्था में महिलाओं एवं पांच साल से कम उम्र के बच्चों को बेहतर पोषण की जरूरत होती है।