उन्नाव। थाना बिहार पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 सुधाकर सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा रेलवे स्टेशन तकिया पाटन के समाने टेम्पू स्टैण्ड के पास से तहसील बीघापुर में धोखाधड़ी व षणंयन्त्र के तहत फर्जी व्यक्तियों को खड़ा कर के जमीनों का बैनामा कराने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 182/2022 धारा 419/420/467/468/471/504/506/120बी भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त दिनेश कुमार पण्डा पुत्र स्व0 शिवदास पण्डा निवासी ग्राम सलेथू थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार किया गया