उन्नाव

इलेक्ट्रिक बाइक के इस्तेमाल से अब मिलेगी जेब को राहत , ऊंचगांव बक्सर रोड पर खुला क्षेत्र का पहला इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम

संवाददाता महेंद्र पाल सिंह

उन्नाव जिले के ऊंचगांव बक्सर रोड पर नानमऊ गांव में खुला सुमेर पुर क्षेत्र का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम, यह शोरूम रिद्धि सिद्धि ई बाइक शोरूम के नाम से है जोकि ऊंचगांव से कुछ दूरी पर नानमऊ गांव में दिनेश कुमार साहू एवं प्रेम नारायण जी के सहयोग से खोला गया है, अगर आप 15 जून तक ई बाइक बुक कराते हैं तो आपको विशेष ऑफर के तहत छूट भी प्रदान की जाएगी । हालांकि आप सभी यह जानते ही हैं कि चेतक, स्पेक्ट्रा, बुलेट, लुना, राजदूत – ये नाम दशकों से भारतीय घरों का हिस्सा रहे हैं. ये किसी एक हिस्से तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक , पहाड़ों-वादियों से लेकर केरल तक में चलन में रहे , चलाने में आसान होने समेत कई फायदों के कारण इस तरह के दुपहिया 80 और 90 के दशक में एक पारिवारिक गाड़ी की तरह खूब इस्तेमाल हुए ।
समय के साथ दुपहिया वाहन केवल वाहन नहीं रहा, यह लोगो की जरूरत बन गया , एवं आजादी को जताने का जरिया भी बन गया. ये लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ . यह एक चमकदार, तकनीकी और विकास की ओर बढ़ते देश की तस्वीर बन गई । आपको बताते चलें कि डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी जेब को भी काफी राहत प्रदान करेगा क्योंकि एक बार चार्ज कर देने लेने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 70 से 80 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेती है इलेक्ट्रिक बाइक के इस्तेमाल से प्रदूषण की नहीं होता इसके उपयोग से पर्यावरण भी प्रदूषित नही होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button