संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना औरास पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की एक मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 14.10.2024 को वादी आनन्द कुमार पुत्र पुतई नि० ग्राम कोठली म० टिकरा सामद थाना औरास जनपद उन्नाव की सूचना तहरीर पर थाना औरास द्वारा मु0अ0सं0-256/2024 धारा 303(2),317(2) बी0एन०एस० पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 15.10.2024 को प्र0नि0 अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह पुलिस फोर्स द्वारा अभियुक्त चन्चल तिवारी उर्फ तीरथ तिवारी पुत्र नन्हा पण्डित निवासी ग्राम रामपुर गढौवा थाना औरास जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष के कब्जे से चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो HF DELUXE नम्बर UP32LS8378 को बरामद कर अभियुक्त को ग्राम रामपुर गढौवा से गिरफ्तार किया गया।