उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत निराला उद्यान के सामने आयोजित हुआ डेमो कार्यक्रम

सचिन पाण्डेय

उन्नाव। मंगलवार को कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत राजकीय निराला उद्यान के सामने डॉग स्कवाड, पुलिस बैण्ड, अग्निशमन सेवा, यातायात पुलिस एवं महिला सुरक्षा टीम द्वारा डेमों कार्यक्रम का आयोजन कर सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार एवं कार्यकुशलता के संदर्भ में नागरिकों को अवगत कराया गया। डेमों कार्यक्रम में स्थानीय संभ्रान्त व्यक्तियों, पुलिस मित्रों तथा कम्युनिटी पुलिसिंग से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया। जिससे आम नागरिकों में पुलिस बल के प्रति अच्छी धारणा विकसित की जा सके। डेमों कार्यक्रम में डॉग स्कवाड द्वारा उत्कृष्ट कार्यकुशलता का प्रभावी प्रदर्शन किया गया तथा पुलिस बैण्ड ने उच्च कोटि की दक्षता के साथ विभिन्न राष्ट्रीय गीतों पर बैण्ड वादन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अग्निशमन सेवा के साहसी कर्मियों द्वारा विभिन्न अग्निजनित दुर्घटनाओं के समय अत्यन्त निष्ठा, समर्पण व साहस के साथ किये गये सराहनीय कार्यों का प्रचार प्रसार किया गया तथा लोगों को अग्निजनित दुर्घटना के समय बरती जाने वाली सावधानियों को बताया गया। यातायात पुलिस द्वारा कार्यक्रम में सभी लोगों को विभिन्न यातायात नियमों के संबन्ध में जानकारी दी गई तथा यातयात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु किये गये कार्यों से अवगत कराया गया व सुगम यातायात हेतु यातायात पुलिस एप के प्रयोग की जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत संपूर्ण जनपद में चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के संदर्भ में किये जा रहे महिला सुरक्षा संबन्धी कार्यों/प्रयासों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में एफएसओ शिवराम यादव, टीआई भवन सिंह मौर्य, टीएसआई राजेश सिंह, टीएसआई अरविन्द पाण्डेय, टीएसआई मो० मुजीब, उप निरीक्षक गिरीश पाण्डेय, उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल डॉग स्कवाड आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, फायरमैन प्रमोद मिश्रा, फायरमैन प्रदीप पाण्डेय, फायरमैन सोहनलाल, फायरमैन श्यामू तिवारी, फायरमैन ओमवीर व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button