उन्नाव।आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में
तहसील पुरवा प्रातः आबकारी निरीक्षक पुरवा राजेश प्रताप सिंह मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना मौरावां के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम जनवारनखेडा व असरेंदा में मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 03 अभियुक्तों को 160 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया साथ ही 02 भटठियो के साथ लगभग 500 किलो महुआ लहन को भी मौके पर नष्ट किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- मनीष कुमार पुत्र स्व सुखलाल
निवासी चन्दीखेड़ा - सुनीता पत्नी शिव प्रकाश
निवासी असरेन्दा - संगीता पत्नी गोवर्धन
निवासी असरेन्दा थाना मौरावां
को गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां जनपद उन्नाव में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
वहीं दूसरी ओर आबकारी निरीक्षक हसनगंज कुमार गौरव सिंह मय हमराह व थाना माखी पुलिस स्टाफ के साथ मुखबिर खास की सूचना पर स्थान धौकलखेड़ा में एक बारगी दबिश देते हुए 2 अभियुक्तों को लगभग 40 लीटर अवैध ताड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभि॰ सुखराम पुत्र नन्हके निवासी धौकलखेड़ा थाना माखी जनपद उन्नाव,अभि॰ गुड्डू पुत्र रामदयाल निवासी धौकलखेड़ा थाना माखी जनपद उन्नाव को थाना माखी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया ।