कराने के आरोप में सौतेली मां समेत तीन गिरफ्तार
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। शाहजहांपुर जिले में 16 वर्षीय किशोरी को बंधक बनाकर उससे एक साल देह व्यापार कराने की आरोपी उसकी सौतेली मां समेत तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि किशोरी की सौतेली मां सरला देवी तथा उसके साथी मुन्नी देवी और मिथिलेश (पुवायां) को पुलिस ने गिरफ्तार किया और स्थानीय अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बाजपेई ने बताया कि पुवायां थाने में शुक्रवार रात को पहुंची एक 16 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया कि उसकी सौतेली मां पिछले एक साल से उससे जबरन देह व्यापार करा रही है।
पीड़िता की सौतेली मां सरला देवी, मुन्नी देवी एवं मिथिलेश उसे बंधक बनाकर रखते और उसे डरा-धमका कर उससे देह व्यापार करवाते थे।