सचिन पाण्डेय
उन्नाव।दिनांक 06.05.2023 को उ0नि0 लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा ग्राम रुझई मे ग्राम पंचायत भवन के पास से जुंआ खेल रहे अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र सुन्दर नि0 ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष 2. सुरेश पुत्र होरीलाल नि0 ग्राम बिजौली थाना बकेवर जनपद फतेहपुर हाल पता ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष 3. राजू पुत्र मुन्सीलाल नि0 ग्राम रामनाथ खेडा रुझई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष के कब्जे से मालफड़ 1550 रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते व जामातलाशी से 200 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0 73/2023 धारा 13 जुंआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।