सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर टेड़वा में हाजी जमशेद खां व सईद साबरी के द्वारा ईद मिलन समारोह कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उन्नाव की अध्यक्ष शकुन सिंह उपस्थित रहीं पिछले वर्षों की भांति इस बार भी क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर टेड़वा में ईद मिलन समारोह कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन व मुशायरे में क्षेत्रीय कवियों ने अपनी अपनी बेहतरीन रचनाएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। नौजवान कवि व शायर फजलुर्रहमान फ़ज़्ल बांगरमवी, हाफिज फखरुद्दीन, जाने आलम, डॉक्टर राम बिहारी वर्मा, मिथिलेश शुक्ला व तौसीफ हसरत में अपनी अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और देश की गंगा जमुनी तहजीब और मजबूत होती है। जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने कहा कि मैं यहां आकर गौरव महसूस कर रही हूं। मेरे दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले हैं। समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इस अवसर पर गांव की निर्धन व असहाय महिलाओं को साड़ी व सूट का भी काफी संख्या में वितरण किया गया। उसके बाद सभी को जलपान की व्यवस्था भी कराई गई। इस मौके पर शशांक शेखर सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, हाजी जमशेर खान, सईद साबरी, सुलेमान खान, मजीद खां, मोनू खां, पूर्व प्रधान राजेंद्र, अनुराग अग्निहोत्री, अफजल, वसीम खान, रिहान, अकील, इरशाद, जुम्मन खान, नफीस, शकील खान, फैजान, मजनू गौतम, विश्राम राठौर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी फजलुर्रहमान ने किया।