सचिन पाण्डेय
उन्नाव।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कुमार गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 हसनगंज मय हमराह व पुलिस टीम सोहरामऊ ने ग्राम सेमरा, जैतीपुर थाना सोहरामऊ में मुखबिर ख़ास की सूचना के आधार पर संयुक्त दबिश देते हुए 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए व 38 लीटर ताड़ी बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना सोहरामऊ में सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।