संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सहादतगऺज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (पश्चिमी) क्षेत्र में थाना सहआदतगंज ने दिनांक 2,5,23, को थाना सआदतगंज थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा को मुखबिर ने बताया कि दो लुटेरे कि नीली काली हीरो होण्डा पैशन गाड़ी लिए हैं। तिल्ली मिल मैदान कब्र के पास खड़े हैं जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना सहादतगंज प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा ने तत्काल टीम गठित कर बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेरघार कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। उनका नाम पूछा तो उसने अपना नाम नाजुद्दीन पुत्र हसनुद्दीन नि0 मोहल्ला मिर्जापुर बड़ा दरवाजा थाना मल्लावा जनपद हरदोई उम्र 30 वर्ष व 2 अयाज खान उर्फ बाबू पुत्र नौशाद खान नि0 राधाग्राम बरफखाना थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 20 वर्ष को जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल न0 यूपी 32 एजे 6413 बरामद हुई व एक नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। स0, 330 2018 धारा,392,411,420,467,468,471, भादवि व मुस0, 331 2018 धारा,3,25, आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया। इसी क्रम में (पश्चिमी) डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंह, एसीपी सुनील कुमार शर्मा, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सहआदतगंज प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा, की नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।