लखनऊ

शादियों की भरमार खूब बजेंगी शहनाइ

संवाददाता इरफान कुरैशी।।

लखनऊ। नए साल 2023 में शादियों की भरमार है। पिछले दो सालों की बात करें तो कोरोना महामारी की वजह से शादियों का सीजन फीका चल रहा था। लेकिन अब कुछ राहत मिलते ही फिर से बैंड-बाजा और बारात का शोर सुनाई देने लगा है। पिछले साल 2021 की अपेक्षा नव वर्ष 2022-2023 में शादियों की भरमार है। जनवरी से लेकर दिसंबर तक खूब शहनाइयां बजेंगी।
वही राजधानी लखनऊ में चिनहट क्षेत्र वी बाजार क्षेत्र में पूरे साल शादियों की झड़ी लगी हुई है। मुस्लिम रीति रिवाज के हिसाब से साल का चौथा महीना तीसरा महीना अरबी का ईद में शादियों की शुरुआत हो जाती है। अब शादियों का आगाज हो चुका है। वही लोग इंजॉय करते और बैंड बाजे के साथ झूमते नज़र आए। इस मौके पर पत्रकार इरफान कुरैशी, अल्तमश कुरेशी, फराज कुरेशी, फैजान कुरैशी धनिया मैरिज पूल, असद कुरेशी कानपुर, चांद बाबू मोहान, बैंड बाजों के साथ खूब मस्ती करते नज़र आए, बड़ी तादाद में लोग एकत्रित होकर दावतों का मजा उड़ा नजर आए रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button