संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने दिनांक 23,4,23, को मुखबिर की सूचना पर जो 1 व्यक्ति निर्माणाधीन एल आई सी बिल्डिंग के पास खाली मैदान में मोटरसाइकिल के साथ बैठा है। जिसके पास एक थैले में अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही शराब बेच रहा व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम बंटी शर्मा पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 हमीरपुर थाना बन्थरा जनपद लखनऊ बताया। थैले में तलाशी लेने पर 35 शीशी विन्डीज देशी अवैध शराब बरामद किया। अभियुक्त बंटी शर्मा उपरोक्त को जुर्म से अवगत कराते हुए समय 3,40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।स0,164,23, धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया। इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी विनीत जायसवाल, एडीसीपी शशांक सिंह, एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य, की नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।