सचिन पाण्डेय
उन्नाव।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय उन्नाव परिसर में प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की अध्यक्षता में आज दिनांक 15.04.2023 को आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है| जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव द्वारा सुलह समझौते के आधार पर आरबीट्रेशन वादों का सफल निस्तारण किया गया, जिनमें रु० 245223/- मात्र की धनराशि की अदायगी हेतु तय की गयी।
उक्त विशेष लोक अदालत लोक अदालत में महेन्द्र श्रीवास्तव, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव उपस्थित रहे।