संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इला बसक़े थाना वजीरगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक ,15,4,23, को थाना स्थानीय पर स0,112,23, धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मो कैफ पुत्र कय्यूम खान नि0 सिटी स्टेशन पत्थर वाली गली थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र 19 वर्ष को मय 1 मोबाइल मोटरोला के साथ थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा समय 10:30 बजे गिरफ्तार किया। पकड़ा हुआ अभियुक्त भागने की फिराक में था लेकिन थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा व उनकी पुलिस टीम ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया गिरफ्तार किया है ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड़ अभियान छेडा है। जब से इस क्रम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है।इसी क्रम में(पश्चिम), पुलिस आयुक्त द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में। पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।