सचिन पाण्डेय
उन्नाव। दिनाक 15/4/2022 को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद उन्नाव द्वारा वार्ड 15 गिरिजा बाग तथा शीतला देवी मंदिर के आस पास के क्षेत्र में कराए जा रहे साफ सफाई /एंटीलार्वल कार्य का निरीक्षण जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव रमेश चन्द्र यादव तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर रश्मि पुष्कर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।मौके पर उपस्थित सफाई हवलदार शोभित कुमार एव टीम के अन्य सदस्यों को प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए गए।इसी प्रकार पालिका द्वारा वार्ड नंबर 29 जगन्नाथ गंज में अताउल्लाह नाले को सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जिला मलेरिया अधिशासी अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीमती रश्मि पुष्कर को समस्त वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने ,जलभराव को दूर करने ,तथा जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए।सभी वार्डो में रोस्टर के अनुसार एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।