संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ बुद्धेश्वर मन्दिर परिसर में तृतीय बाला जी जागरण हनुमान जयंती पर श्री संकट मोचन बाला जी महराज जागरण का आयोजन किया गया आयोजक रामवीर द्विवेदी ने बाला जी हनुमान जी के दरबार को भव्य रूप से सजाया हनुमान जयंती पर आयोजित जागरण में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा विशाल बावला जागरण पार्टी के मुख्य गायक विशाल बावला अमित साईं उत्कर्ष मिश्रा के भजन ने भक्तों का मन मोह लिया वहीं लकी राज प्रिंस तिलकधारी की झांकियों में शिव पार्वती, राधा कृष्ण, गणेश,हनुमान जी की झांकियों ने समां बांध दिया गायिका जया शुक्ला ,शशि सरगम के भजनों से भक्तों में उत्साह नजर आया कवि मुकेशानन्द ने गायकों का उत्साह बढ़ाया और समाज को सनातन धर्म की परम्परा को दिल से मानने की अपील की इस अवसर पर अनमोल मिश्रा,रामचंद्र,मनीष कश्यप,प्रमोद गौतम, दीपक गुप्ता राजाराम आदि उपस्थित रहें।