सचिन पाण्डेय
उन्नाव।महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार, आलाकत्ल एक सिलबट्टा व एक चाकू बरामद।।
उन्नाव।पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना सोहरामऊ पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बीकामऊ में दिनांक 08.10.2022 को घटित हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल एक अभियुक्त व अभियुक्ता को आलाकत्ल एक अदद सिलबट्टा व एक अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 07.10.2022 को थाना सोहरामऊ क्षेत्रांतर्गत ग्राम बीकामऊ में शारदा देवी पत्नी स्व0 अमरनाथ दीक्षित उम्र करीब 64 वर्ष का शव मिला था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सोहरामऊ में मु0अ0सं0- 230/22 धारा – 452/302 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया था
आज दिनांक 07.04.2023 को निरीक्षक विनोद कुमार (अपराध शाखा), थानाध्यक्ष सोहरामऊ संदीप कुमार सिंह, उ0नि0 श्याम शंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स एवं स्वाट प्रभारी श्याम नरायण सिंह मय स्वाट टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त – सन्तूलाल पुत्र स्व0 टिक्कन नि0 ग्राम बीकामऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव व अभियुक्ता- अनीता पत्नी योगेश नि0 ग्राम बीकामऊ थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव को आलाकत्ल एक अदद सिलबट्टा व एक अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता अनीता उपरोक्त जो कि रिश्ते में मृतका की भतीजी है, उसने मृतका की जमीन हड़पने के लिये अपने बटाईदार सन्तूलाल उपरोक्त के साथ मिलकर शारदा उपरोक्त की हत्या कर दी थी।