सचिन पाण्डेय
कानपुर। गुरूवार देर रात बांसमंडी स्थिति हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कई जनपद की दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। बताते चले कि एआर टॉवर होलसेल के कपड़ो का सबसे बडा मार्केट कहा जाता है। एआर टॉवर में दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे भड़कते हुए पूरी बिल्डिंग में फैल गई।इस आग हादसे में इस पांच कॉम्प्लेक्स आग से तबाह हो गए हैं। आग का विकराल रुप देखते हुए प्रशासन ने आसपास के इलाको को खाली कराया।
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि इस आग हादसे में 9 से 10 अरब का नुकसान हुआ है।घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त मौके पर कानपुर कमिश्नर पहुंचे और एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की गाड़ियां भी मौके पर आ चुकी थी। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसी जनहानि की सूचना नही।
अग्निशमन अधिकारी दीपक ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। कारण पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।