सचिन पाण्डेय
उन्नाव।गंज मुरादाबाद तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत
विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल आदि हिंदू संगठनों की अगुवाई में स्थानीय नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से एक विशाल श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई जो मोहल्ला,जोगियाना ,लुधियाना कछियाना,होते हुए मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग,सदर बाजार , अहिराना होते हुए नियत स्थान पर समाप्त हो गई इस आयोजन में विधायक श्रीकांत कटियार, निवर्तमान चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा,रामसजीवन यादव,अजय कुशवाहा,पंकज शुक्ला,अजय तिवारी,मुकेश कुशवाहा,उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर,छेत्राधिकारी पंकज सिंह,बेहटा थानेदार रमेश चंद साहनी चौकी प्रभारी दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।