सचिन पाण्डेय
उन्नाव। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा- 1 से 8 तक ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ कार्यक्रम की प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जा रही है। उक्त प्रतियोगिताओं में ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ पर लोगों प्रतियोगिता, पोस्टर एवं चार्ट प्रतियोगिता आदि करायी जा रही है। जिनके ब्लाॅक स्तर पर समस्त विद्यालयों में करायी गयी उक्त प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियों एवं परिणाम संकलित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित ब्लाॅक स्तरीय समिति द्वारा उनका परीक्षण कर प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का चयन कर जनपद स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है। जिल बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त प्रविष्टियों एवं परिणामों के परीक्षण करने हेतु अपने स्तर पर गठित की गयी है, जो समस्त ब्लाॅकों से प्राप्त परिणामों का परीक्षण कर जनपद स्तरीय समिति को उक्त परिणाम प्रस्तुत करे।