सचिन पाण्डेय
उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र पुरवा में महिला को मार मार कर अधमरा करने की घटना सामने आ रही है पुरवा निवासी बिल्कीस ने आज एसपी के यहां शिकायत पत्र देकर बताया कि दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
महिलाओं की सुरक्षा की बात करें तो महिलाएं बिल्कुल असुरक्षित है यहीं पर पुरवा में मोहल्ला गली गढ़ी की घटना सामने आ रही है बिल्कीस नाम की महिला को मोहल्ले के अफगान व आजाद उसकी दो बहनों द्वारा पिटाई करने व अश्लील हरकतें करने हेतु एसपी के द्वार पर न्याय की गुहार लगाते हुए उसने यह भी बताया कि हम पुरवा थाना में गए थे वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए एसपी साहब से गुहार लगानी पड़ी दबंगों ने मार मार कर अधमरा कर दिया और यह भी कहा कि अगर किसी से शिकायत करोगे तो हम लोग तुमको जान से मार देंगे।