सचिन पाण्डेय
उन्नाव। फर्रुखाबाद के विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार पाठक की सरकारी कार समेत चार वाहन आपस में टकरा गए। यह घटना एक्सप्रेसवें पर अचानक ब्रेक लेने से हुई। जिससे एक लाइन में ही आगे-पीछे चल रही चार कार आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना में जिला विकास अधिकारी व उनके कार्यालय सहायक समेत सात लोग चोटिल हो गए। यूपीडा टीम ने वाहनों से सभी को बाहर निकाला और सीएचसी औरास में प्राथमिक उपचार करवाया। अन्य वाहन गंतव्य स्थान चले गए। थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवें पर किलोमीटर संख्या 252 गांव गोरिया के निकट आगरा से लखनऊ जा रही वाराणसी रजिस्ट्रेशन नंबर की ब्रेजा कार आगे चल रही अज्ञात कार से टकरा गई। जिसके बाद यह लोग वाहनों से उतरकर संभलते तभी पीछे से आकर एक टाटा सूमो कार भी पीछे से टकरा गई। फर्रुखाबाद के डीडीओ (जिला विकास अधिकारी) की सरकारी टाटा सूमो पीछे से ब्रेजा कार में भिड़ गई। ब्रेजा कार के चालक आशुतोष कुमार रघुवंशी उनकी पत्नी रोमी सिंह, दो बेटे व एक बेटी छवि को मामूली चोटें आईं है।