सचिन पाण्डेय
उन्नाव। शहर की ऐसी गली जहां से गुज़रता गंदा नाला और बस्ती की गली का लेवल दोनो बराबर चल रहे है। आप को बता दे उन्नाव नगर पालिका की बड़ी लापरवाही के चलते मोहल्ले वासियों को इन दिक्कतो का सामना करना पढ़ रहा है। मोहल्ले नुर्दी नगर वार्ड नम्बर 9 की स्थिति से मोहल्लो वालो का रहना दुश्वार हो गया है। मोहल्ले वालो का कहना है कि वो लगातार चार सालों गली बनवाने के लिए नगर पालिका से डीएम ऑफिस के चक्कर लगा चुके है पर अभी तक कोई देखते तक नही आया है। बताया कि मोहल्ले को देख कर घर मे मेहमानों को बुलाने का दिल तक नही करता है। मोहल्ले वासियों का कहना है बच्चे स्कूल इसी पानी से होकर गुज़ारते को मजबूर है। मोहल्ले वालों ने बताया है कि बिना बारिश के यहां का हाल यही रहता है, जब बारिश के दिन आते है तो गंदा पानी घरो के अंदर तक भर जाता है। सभासद भी इन चार सालों में गली में झांकने तक नही आए हैं। इसी गंदगी के साथ मोहल्ले वासी रहने को मजबूर है।