सचिन पाण्डेय
उन्नाव। मंगलवार को थाना गंगाघाट पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना गंगाघाट पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे 6 मार्च को उप निरीक्षक रविशंकर मिश्रा व उप निरीक्षक लोकनाथ गुप्ता मय हमराह फोर्स द्वारा भातू फार्म की तरफ जाने वाले रास्ते पर पाण्डेय स्वीट हाउस के पास से अभियुक्त अंकित गुप्ता 25 पुत्र पुरुषोत्तम गुप्ता निवासी गांधीनगर थाना गंगाघाट के रहने वाले के कब्जे से 1 तमंचा व कारतूस बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।