सचिन पाण्डेय
उन्नाव। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 6 मार्च को थाना क्षेत्र के सिविल लाइन्स में घटित महिला की हत्या की करने वाले अभियुक्त व अभियुक्ता को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। 6 मार्च को वादी जयप्रकाश बहादुर पुत्र स्व० रामेश्वर निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव की लिखित तहरीर पर थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मकान में किराये पर रहने वाली शशि सिंह की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया । जिस पर आज दिनांक 7 मार्च को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीवी वीडियो फुटेज के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित हत्या के वांछित अभियुक्त शिवम रावत 26 पुत्र परशुराम लालपुर थाना हसनगंज व अभियुक्ता तन्नू सिंह उर्फ पूजा 19 पुत्री रज्जन बन्धूहार थाना कोतवाली सदर को 24 घण्टे के भीतर SVM इण्टर कालेज गंदा नाला पुलिस आफिस के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार किया गया व दोनो रिश्ते में सौतेले भाई बहन है एवं दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग की बात प्रकाश में आयी है। अभियुक्ता तन्नू सिंह की गोद भराई सफीपुर के रहने वाले व्यक्ति के साथ पूर्व में हो चुकी थी, जिससे शिवम उपरोक्त नाराज था तथा 5 मार्च को पूर्व नियोजित मंशानुरुप तन्नू की माँ शशि सिंह से बात करने तन्नू के घर गया एवं वहीं रात में रुक गया। 6 मार्च को सुबह करीब चार बजे के आस पास मौका पाकर शिवम एवं तन्नू ने शशि सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी और मौके से भाग गये थे। इस पूरी घटना का पुलिस ने 24 घण्टे में खुलासा कर जुर्म को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।