संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ के (पश्चिम) इलाक़े थाना वजीरगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देशों द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक ,26,2,23, को थाना स्थानीय पर स0,64,23, धारा,379,411, भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1 आकाश वर्मा उर्फ नाटू पुत्र नारायण नि0 सफिया क्लीनिक लोधी पाठक मान्टबेरी जूनियर हाई स्कूल के सामने थाना वजीरगंज लखनऊ उम्र 20 वर्ष 2 हिमांशु कश्यप पुत्र देवीदीन नि0 राणा प्रताप मार्ग शनिदेव मंदिर के पास बापूनगर झोपड़पट्टी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया। थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने थाने की कमान सौंपी गई है। लगातार कारवाही से अपराधियों में मची हड़कंप। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों का धर पकड़ अभियान छेडा है। जब से इस क्रम में पुलिसकर्मी सक्रिय दिख रहे है। लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रहे है।इसी क्रम में(पश्चिम),डीसीपी एस चन्नप्पा,एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा,एसीपी इन्द्र प्रकाश सिंह, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है थाना वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में। पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।