संवाददाता इरफान कुरैशी।।
राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना चिनहट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (पूर्वी) इलाक़े थाना चिनहट के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक,2,23, को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन तलाश वांछित अभियुक्त अपराध व अपराधियों के रोकथाम के दौरान मुखबिर की सूचना पर पैसे के लेन-देन को लेकर साथी की हत्या करने वाला शातिर अभियुक्त वसूली से प्रहार किया वसूली कही गिर गयी व दुसरी वसूली तथा अपनी जैकेट रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में अपने को बचाने के लिए छिपा दिया और अपनी मोटरसाइकिल से अपने आप को छुपते छुपाते वहां से भाग निकला एमपी कॉलेज मार्ग हल्लौर पुल के पास से जा रहा था लोगों द्वारा पकड़ा गया।स0,088,23, धारा 302,201, भादवि पंजीकृत किया।थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने थाने की कमान सौंपी गई है कि लगातार कार्यवाही से अपराधियों में मची हड़कंप। ज्ञातव है कि जब से वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधीयों के धर पकड़ अभियान चलाया है, तब से स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिख रही है, और लगातार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। इसी क्रम में (पूर्वी) डीसीपी ह्रदेश कुमार,एडीसीपी सय्यद अली अब्बास, एसीपी अभय प्रताप मल्ल, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है, जिसमें तहत आज थाना चिनहट प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस के हाथ लगी सफ़लता।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।।