सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जनपद की पुरवा तहसील स्थिति गांव समाज की भूमि पर बने तालाब को गंगा एक्सप्रेसवे की संस्था द्रारा बगैर परमीशन के मिट्टी खुदाई कराई गई ।मामले को संज्ञान में लेते हुए लेखपाल ने रिपोर्ट एसडीएम को सौपी । एसडीएम ने खनन अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है ।
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा हैं जिस संस्था ने तहसील के गांव ऊंचगांव सानी में सरकारी जमीन पर बने तालाब से बिना अनुमति के मिट्टी खुदाई कराई । क्षेत्रीय लेखपाल मर्दन सिंह ने मिट्टी खुदाई को लेकर अनुमति पत्र मांगने पर संस्था के न दिखा पाने पर मिट्टी खुदाई का काम रुकवा दिया था । तब तक तालाब से मिट्टी की खुदाई हो चुकी थी ।जिस पर मामला सोशल मीडिया पर गरमाता देखकर लेखपाल मर्दनसिंह ने तालाब में बिना अनुमति के हुई मिटृटी खुदाई की रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी । एसडीएम अजीत जयसवाल ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की संस्था द्रारा बिना अनुमति के तालाब से मिट्टी खुदाई के मामले में खनन अधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी हैं ।