सचिन पाण्डेय
उन्नाव।गंगाघाट आए दिन राजधानी मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु नगरपालिका परिषद गंगाघाट प्रशासन एवं कोतवाली गंगाघाट द्धारा नगर मजिस्ट्रेट व सी०ओ० सिटी सदर के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके तहत नवीन गंगापुल के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया।
बताते चले की द्वारिका मोहिनी कैम्पस के दुकानदारो द्धारा उक्त अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया गया जिसमे दुकानदारों द्वारा बताया गया की नगर मजिस्ट्रेट ने नियम विरुद्ध तरीके से उनकी दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया है न ही दुकानदारों की सूचना नोटिस को संज्ञान मे लिया गया और न ही माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल वाद जो की चंद्रिका बौद्ध ,ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,वकार हुसैन,अंकुर गुप्ता आदि के नाम से स्थगनादेश हेतु दायर किया गया को संज्ञान में लिया गया और बिना समय दिए और कितना भाग अतिक्रमण के दायरे में है बिना बताए तोड़ दिया गया जिससे दुकानदारों का बहुत नुकसान हुआ ।