सचिन पाण्डेय
उन्नाव। जिला सेवायोजना अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोडकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकता में है। सरकार के इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए जनपद के प्रत्येक विधान सभा में एक दिवसीय रोेजगार मेेले का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस तारतम्य में क्रमशः दिनांक 15 फरवरी 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव में, 17 फरवरी 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर चैरासी में, 21 फरवरी 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हसनगंज में, 24 फरवरी 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीघापुर में, 28 फरवरी 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुरवा में तथा 03 मार्च 2023 को खण्ड विकास कार्यालय, सफीपुर में एक दिवसीय रोजगार मेेले का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें विभिन्न प्रकार की कम्पनिया प्रतिभाग करने की सम्भावना है। उन्होंने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरूष/महिला हाई स्कूल से स्नातकोत्तर तथा आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराकर मेले हेतु इच्छुक कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन कर शामिल हो सकते है।