
ग्रेटर नोएडा । बादलपुर कोतवाली में बुधवार रात में साढ़े ग्यारह बजे जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी शिफ्ट छूट के सामने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को रोडवेज डिपो की बस ने टक्कर मार दी। जिसमे मौके में ही चार कर्मचारियों की मौत हो गई। और तीन लोग घायल हो गए । घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया । वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे में कर्मचारी संकेश्वर कुमार दास, मोहरी कुमार, सतीश, गोपाल, अनुज, धर्मवीर और संदीप हुए। इनमें चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं।