सुल्तानपुर। जिले में प्राइवेट हॉस्पिटल के केबिन में घुसकर एक युवक ने डॉक्टर पर चाकुओं से हमला बोल दिया। डॉक्टर की चीख पर स्टॉफ ने हमलावर को दबोच कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले किया। वही घायल अवस्था में डॉक्टर को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस पूरे मामले में आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
मामला कोतवाली नगर के सौरमऊ स्थित लालमणि हॉस्पिटल का है। इसका संचालन जिला महिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर आनंद सिंह करते हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर बाद एक युवक डॉक्टर के चैंबर में घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे डॉक्टर की चीख निकल पड़ी। इस पर स्टॉफ दौड़कर मौके पर पहुंचा तो डॉक्टर लहूलुहान हालत में पड़े थे। स्टॉफ ने मौके से भाग रहे हमलावर युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद जमकर उसे पीटा फिर डायल 112 पुलिस को बुलाकर हमलावर को पुलिस के हवाले किया। वही स्टॉफ तत्काल डॉक्टर आनंद को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा। जहां उन्हें सिर में चोट आई थी। उनका दवा इलाज करके घर भेज दिया गया है।डॉक्टर ने बताया कि एक युवक केबिन में घुसा उसने हाल चाल लिया और फिर हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक डॉक्टर के घर पर खाना बनाता है। उसी ने हमला बोला। उसने ऐसा क्यों किया इसके लिये जांच की जा रही है।